हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बेल बाबा के पास रविवार को दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम दिव्यांशु (18) हैं, जो हल्द्वानी के राजपुरा का रहने वाला था.
पढ़ें-चमोली की इस लड़की का वीडियो वायरल, खोली PWD अधिकारियों की पोल
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के राजपुरा निवासी दो युवक हल्द्वानी से रुद्रपुर बाइक से जा रहे थे, तभी बेल बाबा के पास वे पिकअप वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बाइक से जा भिड़े, जिसके चलते दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दिव्यांग की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. चौकी प्रभारी मंगल सिंह नेगी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.