नैनीताल:जिले में राज्यपाल ड्यूटी में तैनात घायल महिला दरोगा माया बिष्ट की मौत हो गई है. दरअसल, बीते दिनों राज्यपाल ड्यूटी के दौरान एसओ का वाहन 20 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें माया बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के दौरान माया बिष्ट की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है.
बता दें कि बीते दिनों नैनीताल में राज्यपाल ड्यूटी के दौरान काठगोदाम के एसओ का वाहन करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा था. इस सड़क हादसे में पहले ही दो सिपाहियों की मौत हो चुकी है, जबकि काठगोदाम के एसओ नंदन सिंह रावत घायल हैं. वहीं, हादसे में घायल हुई महिला दरोगा माया बिष्ट की भी मौत हो गई है. माया बिष्ट के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद से माया का उपचार हल्द्वानी के निजी अस्पताल में चल रहा था.