उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिल सवार महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत - Road accident in Ramnagar

रामनगर में एक साइकिल सवार महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई.

one-woman-died-in-road-accident-in-ramnagar
साइकिल सवार महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

By

Published : Mar 29, 2021, 10:23 PM IST

रामनगर: होली के दिन पीरूमदारा क्षेत्र में एक साइकिल सवार महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि कमला जोशी (50) पीरूमदारा में ही अपने भाई के यहां से होली की मिठाई देकर लौट रही थी. तभी पीरूमदारा के हिम्मतपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को आसपास के लोगों की मदद से 108 से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी

वहीं, मामले में एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मामले में तहरीर आएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details