रामनगर: होली के दिन पीरूमदारा क्षेत्र में एक साइकिल सवार महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि कमला जोशी (50) पीरूमदारा में ही अपने भाई के यहां से होली की मिठाई देकर लौट रही थी. तभी पीरूमदारा के हिम्मतपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को आसपास के लोगों की मदद से 108 से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.