उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक तस्करी मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी हिंदी समाचार

सोमवार की देर रात हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में नशे के कारोबारी ओर स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस चौकी पहुंच कर जमकर हंगामा किया था. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए तीन नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी की है.

haldwani
स्मैक तस्करी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 10:06 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी स्थित राजपुरा क्षेत्र में बीती देर रात स्थानीय लोगों और स्मैक तस्करों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला और दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सभी के खिलाफ मारपीट और शांति भंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि सोमवार की देर रात हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में नशे के कारोबारी ओर स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस चौकी पहुंच कर जमकर हंगामा किया था. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए तीन नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें:त्योहार की रात पांच घरों में चोरों का धावा, ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ साफ

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि बीती देर रात नशा तस्करों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगो की गिरफ्तारी की है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों में नरेश गुप्ता, पूजा सागर और अभिषेक आर्य को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ धारा 151,107/16 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details