उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में डूबने से एक छात्र की मौत, एक लापता - student drowns in Kaladhungi Corbett Falls

कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. जबकि, एक छात्र अभी भी लापता है. छात्र के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है.

One student dies due to drowning in Kaladhungi Corbett Falls
कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में डूबने से एक छात्र की मौत

By

Published : May 15, 2022, 7:08 PM IST

हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत कॉर्बेट फॉल में वन विभाग ने नहाने पर प्रतिबंध लगाया है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर फॉल में नहा रहे हैं. ऐसे में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां नहाने के दौरान एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि एक छात्र लापता बताया जा रहा है. पुलिस लापता छात्र की तलाश कर रही है.

कालाढूंगी थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल झरने में आज एक कॉलेज के दो छात्र पानी में डूब गए. जिसमें एक की मौत हुई है जबकि एक छात्र लापता है. उन्होंने बताया उधम सिंह नगर के द्रोण कॉलेज के 32 छात्रों का दल कॉर्बेट फॉल घूमने आया था. जहां नहाने के दौरान ये हादसा हुआ.

पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों की 'No Entry'

थानाध्यक्ष कालाढूंगी ने जानकारी देते हुए बताया की आज द्रोण कॉलेज दिनेशपुर से छात्रों का टूर कालाढूंगी के कॉर्बेट फॉल घूमने आया था. फॉल में डूबने वाले छात्र का नाम विक्की मंडल, लापता छात्र का नाम अभिजीत अधिकारी है. पुलिस ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है. वहीं दूसरे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details