उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल में दो कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत - uttarakhand lockdown

लॉकडाउन के बीच हल्द्वानी जेल में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या कर दी है. जेल प्रशासन ने हत्यारोपी कैदी के खिलाफ हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज कराया है.

haldwani jail
हल्द्वानी जेल

By

Published : Apr 13, 2020, 2:31 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं, लॉकडाउन के बीच हल्द्वानी जेल में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या कर दी है. जेल प्रशासन ने हत्यारोपी के खिलाफ हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि देर रात दो कैदियों किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई इस खूनी संघर्ष में एक कैदी की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, देर रात बैरक में कैदी टीवी देख रहे थे, तभी दोनों कैदियों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. ऐसे में एक कैदी ने दूसरे कैदी को मौत के घाट उतार दिया. जेल प्रशासन का कहना है कि मृतक सोनू बाजपुर उधमसिंह नगर का रहने वाला था, जो छेड़खानी के मामले में जेल में सजा काट रहा था. वहीं, हत्यारोपी कैदी आलोक नेगी हल्द्वानी के रहने वाला है और डकैती के मामले में जेल में बंद है. देर रात दोनों के बीच टीवी देखते-देखते किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्साए कैदी आलोक नेगी ने सोनू की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पढ़ें:अनोखे अंदाज में पिता की सेवा करते नजर आए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि जेल प्रशासन ने हत्यारोपी कैदी आलोक नेगी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details