रामनगर: ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आसपास लोगों से उसके बारे में पूछताछ की. पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी शिनाख्त जशोद सिंह नेगी, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई.
बता दें पुछड़ी नई बस्ती इलाके में एक नवनिर्मित निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना एक व्यक्ति ने 112 पर दी. सूचना मिलने पर सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरे के अंदर लहूलुहान हालत में पड़े शव को कब्जे में लेते हुए आसपास लोगों से पूछताछ की. साथ ही शिनाख्त के प्रयास किये. आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त जशोद सिंह नेगी के रूप में हुई.
पढ़ें-तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक, 106 मौतों के चलते अल्मोड़ा भी बेहाल
सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी में अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहता था. मृतक की तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं. घटना के बाद मृतक की पत्नी विमला देवी भी मौके पर पहुंची.