हल्द्वानी: राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी लालकुआं (National Highway Haldwani Lalkuan) पर तेज रफ्तार दूध के कैंटर ने अनियंत्रित होकर टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो और कैंटर सड़क किनारे जाकर पलट गया. हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
हल्द्वानी में कैंटर और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल - National Highway Haldwani Lalkuan
हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर तेज रफ्तार दूध के कैंटर ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो सड़क पर पलट गया. वहीं, कैंटर सड़क के नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, घायल चालक को स्थानीयों ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गनीमत है कि टेंपो में सवारी नहीं थी. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि टेंपो हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रहा था. जबकि दूध का कैंटर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आ रहा था.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश मेयर के आश्वासन पर ठेकेदारों का धरना समाप्त, निगम करेगा 1 करोड़ का भुगतान
इस दौरान कैंटर के ओवरटेक करने से यह हादसा हो गया. घटना के बाद कैंटर सड़क के नीचे जा पलटा. जबकि टेंपो हाईवे पर पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, अस्पताल में घायल टेंपो चालक का इलाज चल रहा है.