उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने व्यक्ति को कुचला, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा - उत्तराखंड न्यूज

हल्द्वानी में सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया है. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से हुआ.

haldwani
haldwani

By

Published : Sep 27, 2021, 3:24 PM IST

हल्द्वानी:टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान निखिल मंडल निवासी पीलीभीत के रूप में हुई है, जो हल्द्वानी के छड़ैल में रहकर मजदूरी का काम करता था.

जानकारी के मुताबिबक यूपी रोडवेज की बस हल्द्वानी से रुद्रपुर को जा रही थी. इस दौरान 45 वर्षीय निखिल मंडल ऑटो से उतरकर जैसे ही रोड को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. इसी दौरान मौके पर बस चालक वहां फरार हो गया.

पढ़ें-पवन कन्याल हत्या मामला, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, परिजनों ने कोतवाली घेरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details