नैनीताल:यूपी के नरौली संभल से दो युवक बाइक से नैनीताल घूमने आ रहे थे. तभी दो गांव (आम पड़ाव) के पास तेल के टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसकी वजह से बाइक सवार टैंकर से टकरा गए. हादसे में बाइक सवार जिशान बुरी तरह जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी राहगीरों ने 112 के माध्यम से पुलिस को दी. ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैंकर को कब्जे में ले लिया. घायल को निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन जिशान की मौत रास्ते में ही हो गई. जबकि उसके साथी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने पर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.