हल्द्वानी:पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात (haldwani heavy rain) के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक ( Nainital Okhalkanda Block) के गाजा निवासी एक ग्रामीण हेड़ाखान-लूगड के पास पवास गदेरे के तेज बहाव में बह गया. घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद किया गया.
टैक्सी से उतरकर उफनते गदेरे को पार करने लगा ग्रामीण, बहने से मौत - ओखलकांडा ब्लॉक के पवास गदेरे
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बरसात के चलते नदी नाले उफान पर हैं. नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के पवास गदेरे के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया.ग्रामीण को बहता देख लोगों में चीख पुकार मच गई. वहीं घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों से जिले में हो रही भारी बरसात हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं ओखलकांडा ब्लॉक गांजा निवासी नरसिंह (52) हल्द्वानी से टैक्सी से अपने घर गांजा को जा रहा था. इस दौरान हेड़ाखान-लूगड के पास पवास गदेरे में अधिक पानी का बहाव होने के चलते टैक्सी चालक ने वाहन को गदेरे में नहीं उतारा. इस दौरान नरसिंह टैक्सी से उतरकर पैदल ही गदेरे को पार करने लगा, तभी अचानक गदेरे का पानी बढ़ गया. बताया जा रहा है कि लोगों ने उसको मना भी किया, लेकिन वह घर जल्दी जाने की बात कहकर गदेरे को पैदल ही पार करने लगा. ग्रामीण को बहता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई.
पढ़ें-देहरादून में आंधी के साथ भारी बारिश, आज बंद रहेंगे स्कूल, टीमें अलर्ट
सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विधायक राम सिंह कैड़ा को दी, जिसके बाद विधायक की सूचना के बाद राजस्व पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर लिया हैं. विधायक रामसिंह कैड़ा (Bhimtal MLA Ram Singh Kaida) ने बताया कि हेड़ाखान मार्ग पर मलबा आ जाने के चलते रेस्क्यू टीम काफी देर बाद पहुंची, देर रात ग्रामीण का शव बरामद कर लिया गया है.