नैनीताल:भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपा रखा है. बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में सड़कों पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है. मंगलवार को नैनीताल के मंगोली में पर्यटकों की कार पर एक बोल्डर गिर गया. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला. वहीं घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार अपनी पत्नी मीना तलवार के साथ कार से नैनीताल घूमने आए थे. दोनों रामनगर के एक रिजॉर्ट में रुके हुए थे. मंगलवार को दोनों मुक्तेश्वर जा रहे थे, तभी मंगोली में उनकी कार पर बोल्डर गिर गया है. इस हादसे में हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गईं.
नैनीताल में कार पर गिरा बोल्डर. पढ़ें- पानी के सैलाब में तिनके की तरह बहे कैंटर और कार, गंभीर घायल हैं चार सवार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची, लेकिन बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह पिचक गई थी. ऐसे में दोनों को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कटर मंगवाना पड़ा. इसके बाद कटर से कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया. मीना तलवार को घायल अवस्था में सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, हनुमंत तलवार और मीना तलवार गुरुग्राम से अपनी हुंडई क्रेटा कार संख्या HR26CW0789 से नैनीताल घूमने आए थे. कार पर बजून के समीप बुड्ढा पहाड़ पर कार चालक की तरफ भारी बोल्डर आ गिरा. इस हादसे के बाद नैनीताल प्रशासन ने पर्यटकों को भूस्खलन वाली स्थानों पर न जाने की हिदायत दी है.