उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, चालक की मौके पर मौत, एक घायल - one person died in road accident

हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर एक बाइक डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची 108 से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2022, 9:49 PM IST

हल्द्वानी:चोरगलिया थाना क्षेत्र के हल्द्वानी सितारगंज राज्य मार्ग (Haldwani Sitarganj State Road) पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसे 108 सेवा से सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) भेजा गया है.

जानकारी मुताबिक, उत्तर प्रदेश पीलीभीत निवासी पप्पू और संजीव पीलीभीत से हल्द्वानी को लौट रहे थे. जहां चोरगलिया थाने से कुछ दूरी बैंड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार पप्पू (35 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका साथी संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:मसूरी में रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

वहीं, सूचना पर पहुंची 108 सेवा से घायल को अस्पताल को भेजा गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी में समता आश्रम गली में किराए पर रहते थे. जहां हल्द्वानी में ये ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे. फिलहाल, पुलिस पप्पू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया है. जबकि, घायल संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details