रामनगर: नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज रामनगर के पुछड़ी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को 19 किलो 135 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रामनगर में 19 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - Ganja smuggler arrested in Ramnagar
पुछड़ी गांव में गांजे की अवैध तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया.
![रामनगर में 19 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज one-person-arrested-in-ramnagar-with-19-kg-ganja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8952182-thumbnail-3x2-ggg.jpg)
19 किलो. गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
19 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.
पढ़ें-देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान पुछड़ी के प्रताप सिंह के घर के पास से जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस ने एक व्यक्ति पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की. जिसमें उसने अपना नाम नासिर बताया. पुलिस ने नासिर को 19 किलो 135 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.