उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे - हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग

आरोपी कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है. अभी उन मामलों की भी पुलिस जांच कर रही है.

haldwani
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 21, 2020, 9:20 PM IST

हल्द्वानी:विदेश के होटल में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों के साथ ठगी करने वाले एक जालसाज को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल बख्शी है, जो हिमाचल प्रदेश के नरधौर थाना जिला बैजनाथ का रहने वाला है.

आरोप है कि बख्शी ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाले बेरोजगार युवक योगेश सिंह बिष्ट से विदेश में होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 23 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी द्वारा कई अन्य थाना क्षेत्रों में ठगी की है.

काठगोदाम थाना प्रभारी भगवान सिंह मेहर ने बताया कि ठगी का शिकार युवक योगेश बिष्ट की तहरीर पर आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम की गठित की गई है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि नैनीताल जनपद के कई अन्य युवाओं से होटल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details