उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवार शादी में गया था हैदराबाद, तभी पीछे से घर में हो गया कांड, चोरों ने 10.40 लाख के माल पर किया हाथ साफ - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हल्द्वानी में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने बंद घर में करीब 10.40 लाख रुपए की चोरी की है. जिस समय चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सभी सदस्य हैदराबाद शादी में गए हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 4:41 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चोरी का मामला सामने आया है. यहां हल्द्वानी के तल्ली इलाके में चोरों ने बंद घर में धावा बोलकर करीब 10.50 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि परिवार हैदराबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, तभी चोरों ने पीछे से ये कांड कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुयाल कॉलोनी में रहने वाले कैलाश परिहार बीती 26 मई को पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ हैदराबाद शादी समारोह में गए थे. इस बीच घर पर कोई नहीं था. कैलाश अपने परिवार के साथ जब हैदराबाद से लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है. कमरों का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि ऑलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें करीब 40 हजार रुपए और 10 लाख रुपए की ज्वेलरी रखी थी, जिसे चोर अपने साथ ले गए.
पढ़ें---उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पर सिरफिरे ने की हमले की कोशिश, लोगों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

कैलाश परिहार ने पुलिस को बताया कि चोर घर के पिछले हिस्से से घूसे थे. क्योंकि घर के पीछे के हिस्से में लगी खिड़की की ग्रिल, जाली और शीशा टूटा हुआ है. पुलिस का मानना है कि चोरी 26 या 27 मई की रात हो हुई है. क्योंकि खिड़की से कमरे में काफी मात्रा में धूल घुसी हुई हैं.

हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मकान के पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. आसपास के कमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि करीब 10 लाख की ज्वेलरी और 40000 के नकदी के साथ-साथ बच्चों की बनाई गुल्लक भी साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details