नैनीताल:जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पिकअप में दो लोग सवार थे. घटना रात के समय की बताई जा रही है. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
नैनीताल के खंश्यू गांव के ओखलकांडा ब्लॉक में पिकअप अनियंत्रित होकर 1,500 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें पिकअप सवार 2 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति पिकअप से छिटक कर चट्टान पर अटक गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को खाई से बाहर निकाल कर हल्द्वानी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकालकर हल्द्वानी उपचार के लिए भेजा गया है.