हल्द्वानी:खाद्य आपूर्ति विभाग और बनफूलपुरा पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर घरेलू गैस से अवैध रिफिलिंग करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. जिसके कब्जे से 5 घरेलू सिलेंडर और गैस रिफलिंग के उपकरण बरामद हुए है. खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने गैस सिलेंडर और उपकरण को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
खाद्य आपूर्ति अधिकारी गिरीश जोशी ने बताया कि खाद्य पूर्ति विभाग को सूचना मिली थी कि सदर की बगीचे में एक मकान में अवैध गैस सिलेंडर की भंडारण और रिफिलिंग की जा रही है. जिसके बाद छापेमारी की गई. जिसमें मौके पर 5 घरेलू गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग करने के उपकरण बरामद किए गए.