हल्द्वानीः शहर के अवंतिका मंदिर और सोयाबीन फैक्ट्री प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में बीते दिनों चोरी हुई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.जबकि, मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.
लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि विगत 31 दिसंबर को लालकुआं अवंतिका देवी मंदिर में मूर्ति व अन्य सामान चोरी हुई थी. इसके अलावा सोयाबीन फैक्ट्री प्रांगण स्थित शिव मंदिर में मूर्ति व अन्य सामान चोरी की रिपोर्ट मंदिर कमेटी द्वारा दर्ज कराई गई थी. अब पुलिस टीम ने दोनों चोरियों का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है.