हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रोड अतिथि रेस्टोरेंट के पास एक बोलेरो और छोटा हाथी की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई. घटना में बोलेरो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
बोलेरो और छोटा हाथी वाहन में भिड़ंत, एक घायल - सुशीला तिवारी अस्पताल
हल्द्वानी रामपुर रोड पर एक बोलेरो और छोटा हाथी की भिड़ंत हो गई.घटना में बोलेरो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
हल्द्वानी में सड़क दुर्घटना
पढ़ें: पैरोल पर बाहर आया था आरोपी, बाइक चोरी के मामले में दोस्त संग फिर पहुंचा जेल
गौर हो कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो सवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीपी नगर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घायल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.