हल्द्वानीः एक स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
बता दे कि देव पुरम कुसुम खेड़ा निवासी अभिषेक रानीबाग से हल्द्वानी की तरफ स्कूटी से आ रहा था. इस दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गुलाब घाटी के पास खाई में जा गिरी. वहीं, स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला. जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.