हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ही दिन में अलग-अलग जगह से दो किशोरियां और एक वृद्ध लापता हो गए. परेशान परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने लापता किशोरियों और वृद्ध की खोजबीन शुरू कर दी है.
गौलापार क्षेत्र की रहने वाली दसवीं की छात्रा 24 फरवरी को बाजार गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई. वहीं दूसरा मामला गौलापार क्षेत्र के गायत्री नगर का है, जहां 24 फरवरी को एक किशोरी शीशमहल क्षेत्र में सिलाई सीखने गई थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंची. जबकि गौलापार निवासी कल्याण सिंह नेगी (62 वर्षीय) घर से बाहर टहलने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे.