रामनगर:हल्दुआ में उप खनिज से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों पर वाहन स्वामी व उसके परिवार द्वारा हवाई फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगा है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाला ग्राम वीरपुर लच्छि में बीते देर रात एक उप खनिज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली स्वामी के घर पर बातचीत करने गए तो वहां उसने दबंगई दिखाते हुए उन पर हवाई फायरिंग करने के साथ ही तलवार निकालकर मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं के आतंक से गांव में उनका जीना मुश्किल हो गया है. खनन माफिया खुलेआम गुंडागर्दी कर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं. ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.