उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

कालाढूंगी में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

kaladhungi news
kaladhungi news

By

Published : Jan 12, 2020, 4:19 PM IST

कालाढूंगी:नैनीताल जनपद के कालाढूंगी के गुलजारपुर निवासी राजेन्द्र कन्याल की सड़क हादसे में मौत हो गई. राजेन्द्र कन्याल देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत.

बता दें कि गुलजारपुर निवासी राजेन्द्र कन्याल ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी घने कोहरे में पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार ने हेलमेट भी पहना था, पर टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पड़ें- जर्मनी का 70 सदस्यीय दल पहुंचा परमार्थ निकेतन, स्वामी चिदानंद ने युवाओं से की ये अपील

कालाढूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि सड़क हादसे में राजेन्द्र कन्याल की मौत हो गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details