कालाढूंगी:नैनीताल जनपद के कालाढूंगी के गुलजारपुर निवासी राजेन्द्र कन्याल की सड़क हादसे में मौत हो गई. राजेन्द्र कन्याल देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
बता दें कि गुलजारपुर निवासी राजेन्द्र कन्याल ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी घने कोहरे में पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार ने हेलमेट भी पहना था, पर टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.