उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत - Guldar attacked in Kasampur village

जसपुर के कासमपुर गांव में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है.

one-died-in-guldar-attack-in-kasampur-village
खेत में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला

By

Published : Apr 13, 2022, 10:28 AM IST

रामनगर:वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के कासमपुर क्षेत्र में आज सुबह 5:30 बजे खेत में गेहूं काटने गए व्यक्ति पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया. जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है.

जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी (40) आज सुबह अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहा था तभी अचानक खेत में गुलदार ने उस पर पीछे से हमला कर दिया. वहीं, हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ऐसे में आनन-फानन में घायल शीशराम को उपचार के लिए ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान शीशराम की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

पढ़ें-उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में नियुक्तियों पर जवाब तलब, VC बोले- हम तो करेंगे भर्तियां

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिससे ग्रामीणों में रोष है. ग्राम प्रधान की मानें तो जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा आए दिन ऐसी वारदात बढ़ती जा रही हैं, जिससे अब लोग घरों से बाहर निकलने से भी अब डर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details