उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्दुआ में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल - bike collision in ramnagar

नेशनल हाईवे 309 के पास हल्दुआ में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का उपचार रामनगर के अस्पताल में चल रहा है.

Two bikes collide in Haldua
हल्दुआ में दो बाइकों की भिड़ंत

By

Published : Jul 27, 2022, 7:14 PM IST

रामनगर: काशीपुर मार्ग के हल्दुआ क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने पास के ही एक अस्पताल में पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक धुमाकोट चेराडांडा के जीजीआईसी में शिक्षक के पद पर तैनात था.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कामदेव पुर हल्दुआ निवासी 56 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र नैन सिंह अपनी बाइक से रामनगर से अपने घर आ रहा था. इसी बीच हल्दुआ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार जसपुर निवासी नीरज चौधरी से उसकी आमने सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को 108 की मदद से पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान प्रेम सिंह की मौत हो गयी, जबकि नीरज का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

पढे़ं-हेलंग चारापत्ती विवाद में जुड़ा नया मामला, इस नई शिकायत पर शासन ने जारी किया पत्र

वहीं, मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक प्रेम सिंह के तीन बच्चे एक लड़की व दो लड़के हैं. प्रेम सिंह धुमाकोट चेराडांडा के जीजीआईसी में शिक्षक के पद पर तैनात था. एक दिन पहले ही वह अपने घर आया था. एसआई कृष्णा गिरी ने बताया शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में भेज दिया गया है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details