उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर मौत - उत्तराखंड

नैनीताल में हुए एक दर्दनाक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, चालक अपने घरवालों से झगड़ा करने के बाद वाहन से कहीं जा रहा था. इस बीच हादसे में उसकी मौत हो गई.

नैनीताल में सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Oct 5, 2019, 5:09 AM IST

नैनीताल: शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार एक कार 2 हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने नैनीताल के तीन मूर्ति इलाके के पास ड्राइवर के शव को रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

नैनीताल में सड़क हादसे में एक की मौत


मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर सुनील नैनीताल में पर्यटक टैक्सी चलाने काम करता था. पुलिस टीम के मुताबिक, देर शाम शराब पीने के बाद वह घर पहुंचा और घर में किसी बात को लेकर परिवारवालों के साथ उसका विवाद हो गया. नाराज होकर वह घर से निकल गया. घरवाले उसे फोन लगाते रहे, लेकिन सुनील ने फोन नहीं उठाया. इसी बीच किसी ने परिवारवालों को सूचना दी कि सुनील की कार गहरी खाई में गिरी है. घटना की सूचना मिलते ही सुनील का बेटा वीरू मौके पर पहुंचा.

पढ़ेंः मजदूर की मृत्यु पर मिलेगा 1 लाख रुपये, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. वहीं, सुनील की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सुनील मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था और बीते 8 साल से नैनीताल में रहकर टैक्सी चलाने का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details