नैनीताल: शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार एक कार 2 हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने नैनीताल के तीन मूर्ति इलाके के पास ड्राइवर के शव को रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर सुनील नैनीताल में पर्यटक टैक्सी चलाने काम करता था. पुलिस टीम के मुताबिक, देर शाम शराब पीने के बाद वह घर पहुंचा और घर में किसी बात को लेकर परिवारवालों के साथ उसका विवाद हो गया. नाराज होकर वह घर से निकल गया. घरवाले उसे फोन लगाते रहे, लेकिन सुनील ने फोन नहीं उठाया. इसी बीच किसी ने परिवारवालों को सूचना दी कि सुनील की कार गहरी खाई में गिरी है. घटना की सूचना मिलते ही सुनील का बेटा वीरू मौके पर पहुंचा.