हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल बाईपास पर रविवार देर रात हुए एक बाइक हादसे में नई बस्ती इंदिरा नगर निवासी युवक की मौत हो गई. दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम आज किया जाएगा. वहीं, युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है.
हल्द्वानी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, दो लोग घायल - बाइक सवार की मौके पर मौत
हल्द्वानी में रविवार देर रात हुए एक बाइक हादसे में नई बस्ती इंदिरा नगर निवासी युवक की मौत हो गई. दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है.
बता दें, रविवार रात नई बस्ती गोपाल मंदिर निवासी 25 वर्षीय आसिफ अंसारी पुत्र वकील बाइक पर अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए इंदिरा नगर रेलवे क्रोसिंग से होते हुए गौला पुल की तरफ जा रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. गौला बाईपास पर कूड़ा घर के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में आसिफ अंसारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अहद और आरशान घायल हो गए.
पढ़ें- खटीमा में कार सवार दबंगों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा, केस दर्ज
सूचना के बाद वनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. आसिफ की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. घायल दो युवकों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. उनको भी गंभीर चोटें आई हैं.