उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ का एक दिवसीय उपवास - हल्द्वानी हिंदी समाचार

आईटीआई निदेशालय में उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन का उपवास रखा है. कर्मचारियों की मांग है कि सभी प्रकरणों की मांग का समाधान तुरंत किया जाए.

Haldwani
कर्मचारी संघ का एक दिवसीय उपवास

By

Published : Oct 7, 2020, 10:22 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध पर अड़ा हुआ है. इसी क्रम में आईटीआई निदेशालय हल्द्वानी में कर्मचारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा. कर्मचारियों का कहना है कि मृतक आश्रितों के प्रकरण में नियुक्ति प्रक्रिया एक-डेढ़ वर्ष से लंबित है. ऐसे में इन समस्त प्रकरणों का समाधान तुरंत किया जाए.

कर्मचारी संघ का एक दिवसीय उपवास

वहीं, कर्मचारियों की मांग है कि विभागीय कर्मियों के दैनिक कार्यों के विवरण भरे जाने हेतु सेवायोजन द्वारा जारी गूगल सीट भरे जाने के आदेश को वापस लिया जाए. साथ ही प्रदेश के संचालित आईटीआई में कार्यरत 55 रिक्त पदों पर पदोन्नति का अध्याचन डेढ़ वर्ष से रोका गया है, उसको तुरंत आयोग को भेजा जाए.

ये भी पढ़ें: महिला वकील ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

कर्मचारियों का कहना है कि आईटीआई विभाग में तमाम पदोन्नति को भी लंबित रखा गया है, जिनका तुरंत निराकरण होना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो, देहरादून में जाकर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details