हल्द्वानी: अवैध शराब के खिलाफ नैनीताल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को भी पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र में दाबका नदी किनारे ऐसे ठिकान पर छापा मारा, जहां पर कच्ची शराब बनाई जा रही है.
इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करने के साथ भट्ठियों को भी नष्ट किया है. पुलिस ने मौके पर ही 800 लीटर लहान नष्ट किया. साथ ही 90 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.