नैनीताल: लगातार बारिश से ठंडी सड़क की पहाड़ियों पर एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते डीएसबी कॉलेज के छात्रावास पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि भूस्खलन की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए थे. साथ ही अस्थायी काम के लिए 8 लाख 31 हजार का बजट भी जारी किया था. ताकि छात्रावास को सुरक्षित रखा जा सके.
ठंडी सड़क की पहाड़ी में फिर से भूस्खलन. ये भी पढ़ें:अमृत योजना के सभी प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी से होगी जांच: बंशीधर भगत
जिलाधिकारी के आदेश पर विभाग द्वारा जिओ सैंड बैग, वायरक्रेटिंग और जीआई पाइपों को भूमिगत कर भूस्खलन को रोकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन मूसलाधार बारिश के सामने लोक निर्माण विभाग की जुगाड़ तकनीक काम नहीं कर सकी. बीते 9 सितंबर से बनाई जा रही जिओ सैंड बैग, जीआई पाइप की दीवार चंद सेकंड में भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान बारिश के चलते कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पीसी उप्रेति ने बताया क्षेत्र में सीवेज और ड्रेनेज के पानी के रिसाव के चलते पहाड़ी संवेदनशील बनी हुई है. बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. प्रथम चरण के तहत एक दीवार का कार्य पूरा हो गया था और दूसरी दीवार का काम चल रहा था, तभी बारिश के चलते दीवार गिर गई, जिसे फिर से बनाया जाएगा.