उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर बहनों को परिवहन निगम का गिफ्ट, बसों में महिलाएं करेंगी मुफ्त सफर - Transport Department on Rakshabandhan

रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम राज्य में बहनों को निशुल्क सफर कराएगा.

rakshabandhan-women-will-travel-free-in-transport-corporation-buses
रक्षाबंधनः परिवहन निगम की बसों में महिलाएं करेंगी मुफ्त सफर

By

Published : Jul 27, 2020, 9:08 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को बीते वर्ष की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है. तोहफे के रूप में रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम बहनों को राज्य के भीतर निशुल्क यात्रा कराएगा. ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उनकी कलाई पर राखी बांध सकें. परिवहन निगम कोरोना काल में सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए बहनों के लिए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी व्यवस्थाएं करेगा.

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि हर साल परिवहन निगम रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को निशुल्क यात्रा कराता आ रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बहनों को राज्य के अंदर ही निशुल्क यात्रा कराई जाएगी.

रक्षाबंधन पर बहनों को परिवहन निगम का गिफ्ट.

पढ़ें-चमोली: बदरी धाम सहित तीन प्रयागों की जल-मिट्टी लेकर रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता

उन्होंने कहा इसे लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. रक्षाबंधन को देखते हुए जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बसें भी लगाई जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details