नैनीतालःउत्तराखंड में होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तिथि में बार-बार हो रहे बदलाव का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा सचिव को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि श्रीनगर निवासी अरुण सिंह द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए 9 जुलाई 2020 को नियमावली परिवर्तित कर लिखित परीक्षा का प्रावधान किया गया. जिसमें चयन उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा करना था. इसमें अभ्यर्थी के अनुभव के आधार पर वेटेज देने का नियम था. लेकिन सरकार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से नोटिफिकेशन उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड को भेज दिया गया.
MMSB को है अधिकार
याचिकाकर्ता का कहना है कि नर्स भर्ती परीक्षा को कराने का अधिकार केवल मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड को है. इसके बावजूद भी सरकार इस परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड से करा रही है. ताकि अपने कुछ खास लोगों को इस पदों पर भरा जा सके. जिसके लिए बोर्ड द्वारा पहले दिसंबर 2020 को भर्ती परीक्षा के लिए नई विज्ञप्ति जारी की गई.
ये भी पढ़ेंः सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया 12वीं के मूल्यांकन का फॉर्मूला, नतीजे 31 जुलाई तक