हल्द्वानी:अक्षय तृतीया का पर्व कल यानि 14 मई को मनाया जाएगा. स्कंद पुराण के मुताबिक वैशाख महीने को खास महीना माना जाता है. वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को अक्षय तृतीय कहा जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया के मौके पर शुभ कार्य, मांगलिक कार्य के साथ-साथ दान पुण्य के अलावा भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के मौके पर नई वस्तु ,सोना, चांदी, आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक 14 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जानी है. उसी दिन भगवान परशुराम जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा. रोहिणी नक्षत्र में अक्षय तृतीया लग रही है, जो मृगशिरा नक्षत्र में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में अक्षय तृतीया का दिन व्यापार की दृष्टि से भी उत्तम रहेगा. इस दिन भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान शिव की उपासना करने से कोरोना महामारी से भी मुक्ति मिलेगी.