नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह नेगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. ओमप्रकाश की नियुक्ति पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुहर लगा दी है.
प्रोफेसर ओमप्रकाश नेगी की नियुक्ति के आदेश सोमवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जारी कर दिये हैं. ओमप्रकाश बतौर पांचवें कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में 32 साल के अनुभव वाले ओमप्रकाश फिलहाल कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हैं.
ओमप्रकाश को मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में तीन साल या अधिवर्षता आयु जो भी पहले हो उसे पूरी करने तक रहेंगे. बता दें कि प्रो. ओमप्रकाश को 225 अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर पब्लिश करने की ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. वे एम.एस.सी और पीएचडी हैं, जिन्हें कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान है.
प्रो. नेगी को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 32 वर्ष के शिक्षण, 35 वर्ष के शोध और 28 साल का शोध गाइड का अनुभव है. उनकी दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं और 225 शोध पत्र दुनिया के प्रतिष्ठित जनरलों में प्रकाशित होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में पढ़ी गयी हैं. प्रो. ओमप्रकाश को 1998 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट यूएसए से मैन ऑफ द इयर का पुरस्कार भी मिला है.
ओमप्रकाश सिंह नेगी के अधीन आठ छात्र पीएचडी कर चुके हैं, जबकि पांच वर्तमान में शोधरत हैंय हाई इनर्जी फिजिक्स, क्वांटम फील्ल थ्योरी, रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन उनके शोध के क्षेत्र हैं, जबकि टेक्योन्स, मोनोपोल्स, ड्योन्स, क्वाटरनियोन, ऑक्टोनियोन्स, हायर डायमेंसनल स्पेस टाइम, क्यूसीडी, सुपर सिमेट्री एवं यूनीफाइड फील्ड्स उनकी पसंद के क्षेत्र हैं. वे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मैथमैटिकल फिजिक्स, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स, टेन्सोर सोसायटी ऑफ इंडिया और इंडियन एसोसिएशन फॉर जनरल रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन जैसे अनेक ख्यातिप्राप्त संस्थाओं से जुड़े हैं.