रामनगर: नैनीताल के रामनगर में बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत का मामला सामने आया है. गांव सिमलखलिया के पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाल कर घर जा रही वृद्ध महिला को तेज बाइक सवार ने टक्कर मार दी. महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, एक 72 वर्षीय देवकी देवी नाम की वृद्ध महिला अपनी वृद्धा पेंशन निकालने के लिए अपने घर से पैदल चलकर 1 किलोमीटर दूर सेमलखलिया पोस्ट ऑफिस गई थी. घर वापस आते समय सावल्दें पुल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीर महिला को घायल अवस्था में रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.