उत्तराखंड

uttarakhand

स्वास्थ्य अ'सुविधा': 85 साल की महिला को कुर्सी से बांधकर पहुंचाया गया अस्पताल

By

Published : Jul 25, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 5:10 PM IST

नैनीताल के भीमताल ब्लॉक के भदयूनी गांव की 85 साल की महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल की सुविधा ना होने की वजह से कुर्सी में बांधकर घंटों पैदल चलकर भुजिया घाट क्षेत्र लाया गया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया जा सका.

nainital
वृद्ध महिला को कुर्सी से बांधकर पहुंचाया अस्पताल

नैनीताल:उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं कितनी बेहतर हैं, इसका जीता जागता सबूत नैनीताल के भीमताल ब्लॉक के भदयूनी गांव में देखने को मिला. गांव में अस्पताल की सुविधा न होने की वजह से 85 साल की वृद्ध महिला को कुर्सी से बांधकर घंटों पैदल चलकर ग्रामीण भुजिया घाट क्षेत्र लेकर पहुंचे, जिसके बाद बुजुर्ग महिला को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया जा सका.

वृद्ध महिला को कुर्सी से बांधकर पहुंचाया अस्पताल.

बता दें कि कोरोना काल में सभी राज्य सरकारें बेहतर सेवा देने के मामले में अपनी वाहवाही कराने में जुटी है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. भदयूनी गांव की इस बुजुर्ग महिला के पांव में चोट लगी थी, लेकिन गांव में अस्पताल न होने की वजह से इस छोटी सी चोट को ठीक करवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें-रुद्रपुर: UP पुलिस ने 20 लाख की पुरानी करेंसी के साथ 5 लोगों को किया अरेस्ट

ग्रामीण लंबे समय से शासन-प्रशासन से अपने गांव में सड़क और अस्पताल की मांग कर रहे हैं ताकि विषम परिस्थितियों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. लेकिन आजतक ग्रामीणों की सुध किसी ने नहीं ली. ऐसे में इन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस तरह की दिक्कतों से हमेशा दो-चार होना पड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details