नैनीताल: एक बुजुर्ग ने जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल (District Development Authority Nainital) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद बुजुर्ग वहीं प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. बुजुर्ग का कहना है कि उनकी निजी भूमि पर कुछ भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व में शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.
बता दें कि, नगारी गांव भवाली से नैनीताल पहुंचे बुजुर्ग रविंद्र कुमार साहनी का कहना है कि उनकी निजी भूमि पर कुछ भू-माफिया के द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व में शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद उनके द्वारा चार बार सूचना के अधिकार के तहत अपनी शिकायत की जानकारी मांगी लेकिन प्राधिकरण के द्वारा उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया. जिस वजह से उन्हें मजबूरन प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठना पड़ा है.
बुजुर्ग ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लगाया भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप:
बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उनकी जमीन पर भू-माफिया के द्वारा कब्जा किया गया है. प्राधिकरण की शह पर अतिक्रमण का खेल चल रहा है. उनकी शिकायत के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों को प्राधिकरण की नियमावली के आधार पर विवादित भूमि पर किए जा रहे कार्य के नक्शे को निरस्त किया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे स्पष्ट है कि विभागीय अधिकारी भू-माफिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.