नैनीताल:जिले के पर्यटन स्थल टिफिन टॉप व डोरथी सीट क्षेत्र में बीते दिनों से हो रहे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है. सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने टिफिन टॉप समेत डोरथी सीट क्षेत्र का निरीक्षण किया और क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि टिफिन टॉप क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. पहाड़ी से कुछ बोल्डर गिरे हैं. पहाड़ी के आसपास जो दरारें आयी हैं उसके लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम अध्ययन कर प्रशासन को रिपोर्ट देगी. इसके बाद ट्रीटमेंट किया जाएगा.