उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: डीएम सविन बंसल ने डोरथी सीट में भूस्खलन का लिया जायजा - नैनीताल डोरथी भूस्खलन न्यूज

नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने भूस्खलन की जद में आए टिफिन टॉप और डोरथी सीट इलाके का निरीक्षण किया. डीएम के साथ भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम भी थी.

nainital dm savin bansal news
डीएम सविन बंसल ने डोरथी सीट का किया निरीक्षण.

By

Published : Sep 8, 2020, 7:11 AM IST

नैनीताल:जिले के पर्यटन स्थल टिफिन टॉप व डोरथी सीट क्षेत्र में बीते दिनों से हो रहे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है. सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने टिफिन टॉप समेत डोरथी सीट क्षेत्र का निरीक्षण किया और क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया.

इस दौरान डीएम ने कहा कि टिफिन टॉप क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. पहाड़ी से कुछ बोल्डर गिरे हैं. पहाड़ी के आसपास जो दरारें आयी हैं उसके लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम अध्ययन कर प्रशासन को रिपोर्ट देगी. इसके बाद ट्रीटमेंट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

बता दें कि नैनीताल का टिफिन टॉप क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद अहम है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. लेकिन इन दिनों टिफिन टॉप की डोरथी सीट में जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. इस वजह से प्रशासन की टीम ने इस क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया. बीते दिनों भारी बारिश के बाद पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन के कारण वहां स्थित डोरथी सीट (चबूतरे) के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है. डोरथी सीट अब केवल एक बोल्डर (पत्थर) पर टिकी हुई है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details