उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील दिवस के नाम पर खानापूर्ति, मौके से अधिकारी लापता, तहसील में दिखी समस्या

कालाढूंगी और लक्सर में तहसील दिवस पर खानापूर्ति देखी गई. तहसील दिवस पर मौके से अधिकारी नदारद रहे. इसके अलावा कालाढूंगी में तहसील दिवस की लोगों को जानकारी भी नहीं दी गई. जिस कारण सिर्फ 3 फरियादी ही मौके पर पहुंचे.

Tehsil Day
तहसील दिवस

By

Published : Jun 7, 2022, 4:38 PM IST

कालाढूंगीःनैनीताल की कालाढूंगी तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया. लेकिन तहसील दिवस को अधिकारी कितनी तत्परता से लेते हैं, इसकी बानगी देखने को मिली है. तहसील दिवस की जानकारी लोगों को पहले से ना देने पर सिर्फ 3 फरियादी ही तहसील दिवस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. तीनों फरियादी पानी की समस्या को लेकर पहुंचे थे. लेकिन जल संस्थान के अधिकारी ही मौके पर मौजूद नहीं थे.

कालाढूंगी तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि आज तहसील दिवस में सिर्फ 3 लोग ही अपनी शिकायत लेकर आए थे, जिसमें से तीनों शिकायतें पानी की किल्लत से संबंधित थी. कालाढूंगी तहसील के अधिवक्ताओं ने भी तहसील परिसर में पानी की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज की. जिसमें बताया गया कि खुद तहसील परिसर में ही पानी की समस्या बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः 'मुस्लिम विवि' वाले अकील अहमद बोले- TV डिबेट में जाना बंद करें उलेमा, हो रही है बेइज्जती'

तहसील दिवस पर नदारद रहे अधिकारीः हरिद्वार की लक्सर तहसील सभागार में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ. तहसील दिवस के दौरान लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य भी मौजूद रहीं. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि तहसील दिवस के दौरान 27 शिकायतें प्राप्त हुईं. जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं, एसडीएम ने कहा कि जो अधिकारी तहसील दिवस पर नहीं पहुंचे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details