हल्द्वानी :कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगतराम जोशी ने बुधवार को हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण किया. जिसके बाद जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. वहीं, बैठक में अपराधों को लेकर समीक्षा की और इस समस्या से निपटने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए.
हल्द्वानी : डीआईजी कोतवाली का किया निरीक्षण. पढ़ें:गहरी नींद में थे लोग, तभी हुआ तेज धमाका और फूंक गए बिजली के उपकरण
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कोतवाली में रखे दस्तावेजों को भी जांच की. जिसके बाद उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और अपराधों के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी कोतवाली की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आए. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के टिप्स भी दिए.
वहीं , डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि पुलिस अपने व्यवहार में सुधार लाए. साथ ही सुरक्षा और गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर संपर्क में रहने के निर्देश दिए. साथ ही 10-10 वरिष्ठ नागरिकों को साथ लेकर पुलिस सारथी का गठन करें. जिससे कि वरिष्ठ नागरिक के साथ होने वाले अपराध को रोका जा सके.