हल्द्वानी: असल में मिठाइयों के बिना दिवाली का त्योहार अधूरा रह जाता है. वहीं, हल्द्वानी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीपावली पर अनूठी पहल की गई है. संस्था से जुड़ी महिलाएं मिलावटी मिठाइयों से लोगों को बचाने के लिए न्यूट्रिशियस लड्डू बना रही हैं. दीपावली अच्छी रहे और मिलावट फ्री रहे इसके लिए हल्द्वानी के कुछ महिलाओं ने स्पेशल मिठाई तैयार की है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
गौर हो कि त्योहार सीजन नजदीक आते ही शहर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. जिससे लोगों की सेहत पर असर पड़ता हैं. वहीं, हल्द्वानी में मनोकामना स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को मिलावटी मिठाइयों से दूर रखने के लिए न्यूट्रिशियस लड्डू बनाए हैं. जिसका स्वाद आप भी इस दीपावली में ले सकते हैं. महिलाओं द्वारा लड्डू को सोयाबीन के साथ ही चंपावत से मंगाए शुद्ध पहाड़ी घी और ड्राई फ्रूट मिक्स करके बना रहे हैं.