उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: यू कोट वी पे योजना से होगी 1560 नर्सों और 25 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती, मिलेगा ये लाभ - U Code V Pay scheme

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अच्छी खबर है. जल्द डॉक्टरों और नर्सों की कमी को दूर करने के लिए यू कोट वी पे स्कीम के द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी. जिससे लोगों को हॉस्पिटलों में बेहतर इलाज मिल पाएगा और शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 2:29 PM IST

जल्द प्रदेश में डॉक्टरों और नर्सों की कमी होगी दूर

नैनीताल:स्वास्थ्य विभाग जल्द 'यू कोट वी पे' (you quote we pay) योजना से डॉक्टरों और नर्सों की कमी को दूर करेगा. जिसकी कवायद तेज हो गई है. विभाग जल्द ही प्रदेश के अस्पतालों में 1560 नर्सों व 25 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्त करने जा रहा है. जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. स्वास्थ्य महकमा अस्पतालों की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. यह भी उसी कवायद का हिस्सा है.

स्वास्थ्य सचिव का जोरदार स्वागत:उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार नैनीताल दौरे पर पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने नैनीताल जिला बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल पहुंचने पर सीएमओ डॉक्टर भागीरथ जोशी पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्जिकल वार्ड, जिरियाट्रिक वार्ड, ऑर्थो वार्ड, आईसीयू, चिल्ड्रन वार्ड समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव को अस्पताल में गंदगी दिखी, जिसको लेकर स्वास्थ्य सचिव ने नाराजगी व्यक्त कर सीएमओ को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही वार्डों के बेडों व बेडशीट्स को बदलने के निर्देश दिए.
पढ़ें-फ्री जांच और इलाज के फॉर्मूले से हेल्थ केयर 'गुरु' बना हिमाचल, उत्तराखंड को भी सीखने की जरुरत

लापरवाही बर्दाश्त नहीं:इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने सीएमओ समेत बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस को निर्देश दिए कि आपातकालीन स्थितियों को लेकर गंभीरता बरतें. साथ ही आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर अस्पताल में हर समय तैनात रहें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना और मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की. वहीं पीएमएस से डॉक्टरों की जानकारी ली गई, लेकिन पीएमएस को डॉक्टरों की जानकारी न होने पर भी स्वास्थ्य सचिव ने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में खराब स्वास्थ्य उपकरण हटाकर नए उपकरण लाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने हेल्थ एटीएम को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके. साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यदि अस्पताल आने वाले मरीजों की ओर से कोई शिकायत मिली या मरीजों के साथ लापरवाही की गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

जल्द पटरी पर लौटेगी अस्पतालों की व्यवस्था:पत्रकार वार्ता करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड के अस्पतालों में लंबे समय से खाली नर्सों के पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. जुलाई माह के अंत तक प्रदेश भर में 1560 नर्सों की नियुक्ति कर दी जाएगी. अस्पताल आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार गंभीर है. सरकार द्वारा यू कोट वी पे योजना के तहत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है. प्रदेश भर में 25 से अधिक डॉक्टरों को योजना के तहत तैनात किया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई. जल्द ही इन डॉक्टरों को प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा. जिससे क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा. वहीं स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य के अस्पतालों में नर्सों की कमी को पूरा किया जाएगा, जल्द ही एक हजार से अधिक नर्सों की नियुक्ति की जाएगी.

यू कोट वी पे स्कीम क्या है:गौर हो कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने यू कोट वी पे स्कीम शुरू की है. जिससे लोगों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों के चक्कर ना काटने पड़ें. यू कोट वी पे स्कीम के तहत डॉक्टर सरकार से प्रतिमाह कितनी पगार चाहते हैं, डॉक्टर की विशेषज्ञता के आधार पर सरकार भुगतान तय करेगी.
पढ़ें-'यू कोट वी पे' फार्मूले के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स

Last Updated : Jun 7, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details