हल्द्वानी:एक दिसंबर हर वर्ष विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. एचआईवी संक्रमण से रोकने के लिए जन जागरुकता के साथ-साथ सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. जिससे एचआईवी पर रोक लगाई जा सके इसके बावजूद हर साल एचआईवी रोगियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं और जागरुकता के बाद भी एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं
बता दें कि दुनियाभर में HIV संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. एचआईवी एक ऐसी बीमारी है, जो सिर्फ बच्चों और युवाओं में ही नहीं बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है. कुमाऊं मंडल में लगातार एचआईवी के रोगियों में इजाफा देखा जा रहा है. साल 2017-18 में 243 एचआईवी मरीज पाए गए, जिसमें 133 पुरुष, 96 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल थे. वहीं, साल 2018-19 में 287 मरीज एचआईवी के पाए गए जिसमें 165 पुरुष, 107 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल थे. इस साल अप्रैल 2019 से 30 नवंबर तक 234 एचआईवी के मरीज पाए गए हैं. जिसमें 141 पुरुष, 80 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं