नैनीतालः यूं तो सरोवर नगरी नैनीताल साल भर पर्यटकों से गुलजार रहती है, लेकिन इन दिनों मौसम की बेरुखी पर्यटन पर भारी पड़ रही है. मानसून के चलते पर्यटक स्थल पूरी तरह से वीरान हो चुके हैं. आलम ये है कि इन जगहों पर गिने-चुने लोग ही पहुंच रहे हैं. जिसका असर सीधे पर्यटन से जुड़े कारोबारियों पर पड़ने लगा है.
बता दें कि पर्यटन सीजन खत्म होते ही नैनीताल समेत अन्य पर्यटक नगरी में वीरानी छा गई है. साल भर पर्यटकों से गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थल पूरी तरह से खाली हो चुके हैं. स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से नैनीताल का दुष्प्रचार हुआ है. जिसकी वजह से पर्यटक यहां का रुख करने से डरे हुए हैं. सबसे ज्यादा जाम की समस्या और भूस्खलन को लेकर गलत प्रचार-प्रसार किया गया है.