उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज धूप और गर्म हवा ने बिगाड़ी लोगों की सेहत, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद - Haldwani Weather News

हल्द्वानी में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. गर्मी के चलते बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है. डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में जरा-सी अनदेखी नुकसानदेह साबित हो सकती है.

haldwani
गर्मी बिगाड़ रही लोगों की सेहत.

By

Published : Apr 11, 2022, 12:51 PM IST

हल्द्वानी: गर्मी बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है और लोगों की सेहत उतार-चढ़ाव के मौसम में खराब हो रही है. हल्द्वानी में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. गर्मी के चलते बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है.

गौर हो कि गर्मियों में जरा-सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ जाती है. हल्द्वानी में गर्मी के चलते बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है. साथ ही हॉस्पिटल में सनबर्न और एलर्जी के मरीज भी आ रहे हैं. डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में जरा-सी अनदेखी नुकसानदेह साबित हो सकती है. जैसे-जैसे मौसम गर्म होगा, मरीजों की तादाद में भी इजाफा होगा. साथ ही लोगों को बीमारियों से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और घर से जरूरी हो तभी निकलना चाहिए. साथ ही आशीष गुप्ता ने लोगों से खाने-पीने का ध्यान रखने की भी बात कही और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.

पढ़ें-उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों में बरस सकते हैं बदरा

वहीं उनके द्वारा बदलते मौसम में गुनगुना पानी पीने, ठंडे पानी और बासी खाने से परहेज करने, सब्जी, फल आदि को ठीक से धोकर पकाने और खाने सहित कई तरह के सुझाव भी मरीजों को दिए जा रहे हैं. बता दें कि मौसम के बदलाव के बाद अचानक से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है. गर्मी के कारण लोग सर्दी और खांसी के साथ वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं. वहीं मौसम का तल्ख तेवर जारी रहा तो यह संख्या बढ़ सकती है. हल्द्वानी के हॉस्पिटलों में इन दिनों मरीजों की भीड़ साफ देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details