हल्द्वानी :कोरोना काल में संचालित हो रही अधिकतर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने के चलते पहले से ही घाटे में चल रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दोबारा वापसी आम आदमी के साथ-साथ रेलवे विभाग के लिए भी नुकसान साबित हो रहा है. ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों के पालन के चलते पहले से ही ट्रेनों में 60 से 70% लोग यात्रा कर रहे थे. जो रेलवे के लिए घाटे का सौदा बन रहा था. ऐसे में अब दोबारा से कोरोना की वापसी के बाद ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अब 50 से 60% रह गई है.
कोरोना की मार: काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटी - कोविड-19
कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अब महज 50 से 60% रह गई है.
ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटी
ये भी पढ़ें :किसानों को समय पर मिलेगा सिंचाई का पानी, 353 करोड़ रुपए की योजनाओं का खाका तैयार
काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के मुताबिक काठगोदाम से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गई है. सबसे ज्यादा असर काठगोदाम से दिल्ली और लखनऊ रूट पर चलने वाली ट्रेनों के ऊपर पड़ा है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए यात्रियों को यात्रा कराया जा रहा है.