उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हज यात्रा-2021 पर कोरोना का साया, पूरे प्रदेश में मात्र 703 आवेदन ही आए

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रियों की संख्या घट गई है. पिछले साल की तुलना में हज के लिए 20% जायरीनों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है.

haj
हज यात्रा-2021

By

Published : Jan 12, 2021, 7:18 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रियों की संख्या घट गई है. पिछले साल की तुलना में हज के लिए 20 प्रतिशत जायरीनों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी थी. अंतिम तिथि तक प्रदेश में कुल 703 लोगों ने ही हज जाने के लिए आवेदन किए हैं. कोरोना की वजह से लोग हज यात्रा पर जाने से डर रहे है.

2019 की तुलना में ये संख्या एक चौथाई है. यानी मात्र 20 प्रतिशत ही जायरीनों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. पहले हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी, लेकिन हज कमेटी ने एक बार फिर इसे एक महीने यानी 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था. इस एक महीने में भी केवल 126 आवेदन ही आए.

पढ़ें-हज यात्रा-2021 पर कोरोना का साया, महज 20% जायरीनों ने किया आवेदन

उत्तराखंड हज कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 2021 की हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत पूरे प्रदेश से 703 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

जिलेवार आवेदनों की संख्या

जिला आवेदनों प्राप्त हुए
हरिद्वार 251
देहरादून 155
उधम सिंह नगर 210
नैनीताल 62
चंपावत 02
पौड़ी 16
अल्मोड़ा 04
टिहरी 03

अन्य पांच जिलों से एक भी आवेदन हज कमेटी के पास नहीं आया है. वहीं, साल 2018 में जहां पूरे प्रदेश में 3000 से अधिक आवेदन पहुंचे थे, जिसमें 1265 लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिला था. 2019 में 3020 लोगों ने आवेदन किए थे. जबकि, 2020 में कोविड-19 के चलते हज यात्रा रद्द कर दी गई थी. लेकिन इस बार कोरोना से डर से मात्र 703 आवेदन ही हज कमेटी के पास आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details