उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू पर आरोप- प्रत्यारोप तेज, स्वास्थ्य विभाग ने जल संस्थान को बताया जिम्मेदार - Haldwani Health Department

शहर में डेंगू से अभी भी तक19 लोगों की डेंगू से हुई मौत के साथ-साथ करीब ढाई हजार लोग डेंगू का इलाज करा चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपनी नाकामी छुपाने के लिए डेंगू के लिए जल संस्थान को जिम्मेदार ठहराया है.

डेंगू पर आरोप- प्रत्यारोप तेज.

By

Published : Oct 20, 2019, 10:56 AM IST

हल्द्वानी:स्वास्थ्य महकमे के दावों के बावजूद प्रदेश में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या में कमी नहीं आ रही है. शहर में डेंगू से अभी भी तक19 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं करीब ढाई हजार लोग डेंगू का इलाज करा चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपनी नाकामी छुपाने के लिए जल संस्थान को जिम्मेदार ठहराया है. जल संस्थान ने कहा है विभाग क्लोरीन युक्त पानी सप्लाई करता है ऐसे में क्लोरीन युक्त पानी में डेंगू नहीं पनपता है.

डेंगू पर आरोप- प्रत्यारोप तेज.

हल्द्वानी में डेंगू का कहर लगातार जारी है डेंगू पर सियासत के साथ साथ अब विभाग अपनी नाकामी छुपाने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. डेंगू पर नियंत्रण नहीं पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जल संस्थान को डेंगू के लिए जिम्मेदार ठहराया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जल संस्थान का पानी लोगों के घरों में जमा होता है, जो डेंगू का कारण है. नहीं जल संस्थान के जगह-जगह लीकेज पाइपों से निकलने वाले पानी को भी डेंगू के लिए जिम्मेदार बताया है.

पढ़ें-सुमाड़ी में NIT का शिलान्यास, 1000 करोड़ की लागत से 300 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण

ऐसे में जल संस्थान ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग अपनी नाकामी छुपाने के लिए जल संस्थान के ऊपर इस तरह का आरोप लगा रहा है. अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार ने कहा है कि शहर में सप्लाई की जाने वाली पानी क्लोरीन युक्त होता है. जिसमें इस सप्ताह तक कोई कीटाणु या डेंगू नहीं पनप सकता है. विभाग द्वारा रोजाना पानी सप्लाई किया जाता है, जबकि शहर में पानी की लीकेज नहीं है यह आरोप पूरी तरह से निराधार है.

गौरतलब है कि हल्द्वानी में डेंगू ने इन दोनों महामारी का रूप लिया हुआ है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम डेंगू पर लगाम लगाने पर पूरी तरह से फेल हो चुका है. जिसके बाद अब विभाग एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पीछा छुड़ाना चाह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details