उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस मरीज की हालत नाजुक, कोरोना के 28 मरीज हुए डिस्चार्ज

सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. आज 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. जबकि इलाज के दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई.

कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या
कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : May 23, 2021, 7:42 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हॉस्पिटल सुशीला तिवारी अस्पताल में दिन प्रतिदिन घटते कोरोना संक्रमितों और मौतों के आंकड़ें स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी है. रविवार को 28 मरीज स्वस्थ होकत घर जा चुके हैं. वहीं, अस्पताल में अभी भी 205 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 100 मरीजों की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस पर कांग्रेस ने तीरथ सरकार को घेरा, महामारी से लड़ने की तैयारी को बताया ढोंग

अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार को 7 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी 208 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 100 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 40 मरीज की हालत बेहद नाजुक है.

अस्पताल में 235 ऑक्सीजन युक्त बेड अभी खाली है. अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में उधम सिंह नगर निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज ब्लैक फंगस की चपेट में है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details